कोरोना वायरस महामारी के साथ मौसमी बुखार का कहर जारी

बाजार से मौसमी दवा गायब सरकारी प्राईवेट चिकित्सालयों ने हाथ किये खड़े।

मेडिकल स्टोर वाले भी हुए पीड़ित,आम जनमानस हुआ बेहाल।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन न्याय पंचायत समेत गुरमा मारकुंडी में इन दिनों कोरोना वायरस के महामारी के साथ-साथ मौसमी बुखार का वायरस की चपेट में आने से हर घर घर के लोग पिड़ित देखें जा रहे हैं वहीं मेडिकल स्टोर के लोग भी खाट पकड़ लिए है।
कोरोनावायरस के महामारी चलते सरकारी चिकित्सालयों में भी मौसमी फीवर वायरस के साथ अन्य छोटे-बड़े रोगियों का भी समुचित चिकित्सा नहीं हो पा रहा है। ऐसे में मरीज नीम-हकीमों के चक्कर में पड़कर शोषण के शिकार हो रहे हैं। गरीब निरिह बीमार लोगों को सबसे बड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में मदन मोहन यादव,राजेश मिश्रा, चन्दन सिंह, अमीत कुमार, नितिश गुप्ता, सिब्बु केसरी इत्यादि क्षेत्रिय लोगों ने जिलाधिकारी से जगह-जगह कैम्प लगाकर अनुभवी डाक्टरों की टीम के साथ इलाज करवाने की मांग की है।

Translate »