रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) बीजपुर बाजार के व्यवसायियों व दुर्गा पूजा समिति के अथक प्रयास से बीजपुर सब्जी मंडी में माँ आदि शक्ति का बन रहे मंदिर का ढलाई मंगलवार को सकुशल सम्पन्न हो गया।छत की ढलाई हो जाने से बाजार के व्यवसायियो में अपार ख़ुशी की लहर है। बता दे की बीजपुर बाजार के व्यवसायियों व दुर्गा पूजा समिति के द्वारा प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्रि में अस्थाई पूजा पण्डाल बनाकर कार्य क्रम किया जाता रहा है।समिति के लोगो के समक्ष पूजा कराने के लिए आर्थिक चुनौती प्रतिवर्ष बनी रहती थी इसको लेकर सभी ने यह ठान लिया की चंदा एकत्रित कर स्थाई मंदिर माँ आदि शक्ति दुर्गा का बनवाया जाय ।
सभी ने आपस बैठक कर कमेटी के जरिये मंदिर निर्माण कार्य शुरू कराया गया जिसका छत मंगलवार को ढल जाने के बाद सभी ने राहत का साँस लिया है।मंदिर समिति के लोगो ने बाजार वासियो व अन्य के द्वारा किए गए सहयोग की सराहना करते हुए कहा
कि स्थानीय लोगो का भरपूर सहयोग रहा जो आज मंदिर छत के ढलाई का काम सम्भव हो सका।इस मौके पर डॉ गिरजा शंकर पांडेय,विकास मंगला,जसवंत सिंह,बिनोद गर्ग,जयराम शर्मा,प्रभु नाथ गुप्ता,लल्लन सिंह,बिश्राम सागर गुप्ता,सन्दीप गुप्ता,रबिन्द्र गुप्ता,गोपाल गुप्ता सहित बाजार तमाम व्यवसायी और भक्तगण मौजूद रहे।