समर जायसवाल-
दुद्धी में चाय ,पान , किराना , कपड़ा , दवा , सहित सभी जरूरी दुकाने दिखी बन्द
दुद्धी/ सोनभद्र| जिला प्रसाशन के निर्देश पर जारी हुआ 36 घंटे का जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला , रविवार को दुद्धी चौराहे से लेकर,काली मंदिर तिराहा ,म्योरपुर तिराहा के साथ पूरा बाज़ार और गलियां सुनी पड़ी रही| लोगो ने अपने को घरों में कैद कर, अपनी दुकानें बंद करके अपने समझदारी का परिचय दिया| बता दे कि दुद्धी में आज रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है इसके बाद भी यहाँ के व्यापारियों ने निर्देशों के पालन के क्रम में अपनी दुकानें बंद रखी |
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन ने 15 मई तक हर रविवार को लॉकडाउन करने का निर्देश जारी किया है| इस दौरान प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की गई |