
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
रही हजारों की भीड़ सैकड़ों मायूस होकर लौटे वापस।
बभनी। विकास खंड में पंचायत चुनाव को लेकर छः सौ लोगों ने पर्चा भरा जबकि सैकड़ों उम्मीदवारों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा ब्लाक परिसर में हजारों की संख्या में भीड़ रही जबकि कोरोना महामारी को लेकर हर जगह लाकडाऊन लगाए जा रहे हैं लेकिन पंचायत चुनाव खुलेआम कोरोना का स्वागत करने को तैयार है ब्लाक परिसर में हजारों की भीड़ रही पुलिस प्रशासन भी ड्युटी पर मौजूद रहे

लेकिन फिर भी भीड़ों का शिलशला जारी रहा जबकि यदि लोगों की मानें तो आधे लोगों का भी पर्चा नहीं लिया जा सका है आरओ ने बताया कि आज समय से हम सभी कार्यालय खोलकर बैठे रहे लेकिन घंटों लोग आए ही नहीं दस बजे के बाद लोगों का आना-जाना शुरू हो गया लाकडाऊन के बाद भी अवकाश का

निर्देश नहीं है इसलिए कल भी पर्चे लिए जाएंगे।ग्राम विकास अधिकारी पंचायत राम दर्शन सिंह ने बताया कि पहले दिन ग्राम प्रधान के 210 वार्ड सदस्यों के 210 और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 180 पर्चे लिए गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal