बगैर अनुमति के निकाला गया बाइक जलूस व रैली जमक कर हुई नारेबाजी।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी।विकास खण्ड बभनी में पंचायत चुनाव के नामाकंन के साथ ही आचार सहिंता की खुले आम धज्जियां उड़ने लगी है।वही प्रशासन मूक दर्शक बना देखता रहा।

जिले मे धारा 144 व आदर्श आचार सहिता का पाठ पढाया जा रहा है वही विकास खण्ड बभनी के महुअरिया से शीशटोला तक प्रशासन की आख मे धुल झोक कर सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने शनिवार को जलुस व रैली निकाला। रैली मे बाइक सवार प्रत्याशी के साथ जलुस की अगवानी मे दिखे।लेकिन प्रशासन को पता तक नही चल सका।कार्यकर्ता जिन्दा बाद के नारे के साथ छत्तीसगढ़ सीमा के शीशटोला तक गये

वहा पर भी नारे बाजी की।सुत्रो की माने तो प्रशासन की तरफ से कोई रैली जलुस की अनुमति नही है।बावजूद इसके आचार सहिता व कोविड नियमो को ताख पर रख कर जलूस निकाला गया।इस रैली मे करीब तीन दर्जन से अधिक मोटर सायकिल व आधा दर्जन से अधिक चार पहिया वाहनो.का काफिला भी सामिल था।यह काफिला महुअरिया मोड से शीशटोला छत्तीसगढ़ की सीमा तक गया।

उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने बताया कि किसी प्रकार के जलुस की अनुमति नही है।मामले की जाच कर आवश्यक जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।जब इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि बाईक जुलूस निकालने की जानकारी हमें नहीं थी और यदि ऐस है तो उचित नहीं है हम ब्लाक परिसर में पर्चा नामांकन की ड्यूटी में लगे थे। भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि चाहे पार्टी किसी की भी हो शासन के निर्देश का पालन करना हमारा दायित्व है और यदि किसी भी पार्टी के द्वारा नियम का उल्लंघन करना उचित नहीं होगा। क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण किसी भी तरह के जुलूस निकालने का प्रावधान नहीं है साक्ष्य तथ्यों के आधार पर उचित कार्यवाही की जायेगी।

Translate »