समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को इसके संक्रमण से बचाव के लिए तहसील प्रशासन ने कमर कस ली है,इसी क्रम में आज एसडीएम रमेश कुमार ने क़स्बे सहित महुली बाजार में खुले में खाद्य पदार्थो को बेच रहे दुकानों की जांच की और उन दुकानदारों को देखकर चौंक गए जिनके खिलाफ अभी खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की थी,उन्होंने बाजार में उन सभी दुकानदारों को खुले में सामान बेचते पाया जिनके खिलाफ अभी 3 दिन पूर्व खाद्य सुरक्षा अधिकारी मयंक कुमार दुबे ने कार्रवाई की थी|इसके बाद महुली बाजार में भी खुले में सामना बेच रहे होटलों की जांच की और आवश्यक निर्देश देते हुए सभी दुकानदारों का नाम नोट किया ,उन्होंने कहा कि अगर ये दुकानदार नहीं सुधरे तो इन सभी के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया जाएगा और इनके दुकानों पर ताला मार दिया जाएगा|क्योंकि ऐसे दुकानदार अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे और कोविड के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं|