समर जायसवाल-

दुकानदारों को 2 – 2 मीटर दूरी पर दुकान लगाने के दिये निर्देश
कहा अगर निर्देशों को किया अनसुना तो जुर्माने के साथ मंडी से बाहर का दिखाया जाएगा रास्ता|
दुद्धी/ सोनभद्र| शनिवार की सुबह कृषि मंडी समिति परिसर में एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार धमक पड़े ,जहां थोक सब्जी विक्रेताओं द्वारा कोविड के निर्देशों का खुलेआम धज्जियां उड़ाया जा रहा था , जिस पर बिफरे एसडीएम ने दुकानदारों को फटकार लगाते हुए 2- 2 मीटर की दूरी बनाते हुए दुकान लगाने के लिए निर्देशित किया| वहीं चेहरे पर मास्क पहनने हेतु निर्देशित किया|मंडी के कर्मचारियों को चेताते हुए कहा कि अगर कल से कोई बिना मास्क पहने सब्जी बेचने आएगा तो उसके खिलाफ 500 रुपये चालान की जाएगी ,अगर कोविड के लिए जारी निर्देशों को अनसुना किया गया तो चालान मि कार्रवाई करते हुए मंडी से बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा|एसडीएम के एकाएक धमकने से सब्जी विक्रेताओं समेत खरीदारों में हड़कंप मच गया लोग अधिकारी के सख्त तेवर देखकर बगैर मास्क लगाए लोग मुहँ छिपाते नजर आए | इस दौरान एसडीएम के निर्देश पर मंडी कर्मियों द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र से किसानों को चेतवाया गया कि व्यापार करने से पहले आप सभी मास्क लगा लें अन्यथा जिन्होंने मास्क नहीं लगाया है उनके खिलाफ जुर्माने की राशि वसूली जायेगी|इस दौरान मंडी निरीक्षक बब्बन राम के साथ अन्य मंडी कर्मी मौजूद रहें|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal