समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| आयुक्त खाद्य व रसद जारी निर्देशों के क्रम में न्यूनतम मूल्य संवर्धन योजना के तहत तहसील दुद्धी के अंतर्गत आने वाले सभी 8 गेंहू क्रय केंद्रों पर कृषकों के सुविधा के लिए प्रत्येक केंद्रों पर नोडल नामित करते हुए लेखपालों की ड्यूटी लगाई है ,संबंधित नामित नोडल /लेखपाल अपने अपने ड्यूटी केंद्रों पर ससमय उपस्थित होकर कृषकों के गेंहू क्रय को सुगम बनाने हेतु प्रभावी कार्रवाई करेंगे|उक्त केंद्रों पर नियमानुसार संसाधनों के उपलब्धता तथा कोविड 19 महामारी के दृष्टिगत जारी निर्देशों का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए गेंहू खरीद कराना सुनिश्चित करेंगे|उक्त आशय की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि लेखपाल विमिलेश कुमार की तैनाती क्रय केंद्र बभनी , अनिल कुमार गुप्ता की तैनाती चक चपकी लैम्प्स , मुकेश कुमार गुप्ता की तैनाती चैनपुर लैम्प्स, अलाउद्दीन की तैनाती क्रय केंद्र बबनडीहा , खरपत्तू की तैनाती क्रय विक्रय केंद्र सलैयाडीह , रामसुभग सिंह की तैनाती महुली लैम्प्स , कन्हैया लाल की तैनाती दुद्धी फेडरेशन ,वहीं राम प्रकाश चौहान की तैनाती क्रय विक्रय केंद्र दुद्धी पर तैनाती की गई है|