निर्माणाधीन हाइवे, बिजली कटौती, एवं खम्भे के शिप्टिंग को लेकर आक्रोश

अनपरा थाने में विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुचे लोग

विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को दिया पत्रक

अनपरा। औडी मोड़ से शक्तिनगर फोरलेन सड़क निर्माण मैं व्याप्त अनियमितताओं से अनपरा परिक्षेत्र के नागरिक त्रस्त हो गए हैं । सबसे ज्यादा परेशानी विद्युत विभाग की उदासीनता से उठानी पड़ रही है। सड़क निर्माण के लिए विद्युत पारेषण लाइन स्थानांतरित की जा रही है । किंतु कार्य की अत्यंत लचर और मंथर गति से नागरिकों को प्रतिदिन 10 से 12 घंटे घोषित के साथ अघोषित विद्युत कटौती का सामना करना पड़ रहा है ।
इन समस्याओं के निराकरण के लिए क्षेत्र की अग्रणी सामाजिक संस्था ऊर्जांचल जन कल्याण समिति द्वारा एक अप्रैल को जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन अनपरा थाना प्रभारी के माध्यम से संप्रेषित किया गया था। ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार की शाम अनपरा थाना परिसर में दुद्धी के उप जिलाधिकारी रमेश कुमार द्वारा एक बैठक आहूत की गई । ऊर्जांचल जन कल्याण समिति के अध्यक्ष आरडी सिंह एवं महामंत्री केसी जैन ने उप जिलाधिकारी रमेश कुमार एवम थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह को अवगत कराया कि विद्युत विभाग द्वारा संविदा के माध्यम से गत 4 महीने से वितरण लाइन शिफ्टिंग का कार्य कराया जा रहा है किंतु समुचित मेन पावर व गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग किए जाने के कारण क्षेत्र की जनता को कभी-कभी अट्ठारह 18 घंटे बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है। आलम यह है कि अभी तक एक किलोमीटर की भी लाइन शिफ्ट नहीं हो पाई है। अधिशासी अभियंता को कई बार अवगत कराया गया किंतु उनके द्वारा इस पर कोई भी पहल नहीं की गई।
इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग द्वारा नाली का निर्माण आधा अधूरा किया गया है सड़क के किनारे निर्मित की जा रही नाली पर पटिया न लगाए जाने से सभी प्रमुख संपर्क मार्गों से लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। लोगों का रोजगार भी प्रभावित हो रहा है ।नाली पर पटिया ना होने से रात में गिरकर लोग दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे हैं । सड़क निर्माण के दौरान हटाए गए अतिक्रमण भी अप्रभावी साबित हो रहे हैं। सड़क निर्माण के दौरान सड़क की पटरियों पर फिर से अतिक्रमण किया जा रहा है । इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक को अवगत कराए जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई इससे अतिक्रमण निरंतर बढ़ता जा रहा है।
सड़क की पटरियों पर भारी वाहनों की पार्किंग की जा रही है जिससे आवागमन जहां प्रभावित हो रहा है वहीं फोर लाइन सड़क की उपयोगिता पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है।
उप जिलाधिकारी ने समिति के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि संबंधित विभागों से चर्चा कर शीघ्र ही समस्त समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा ।बिजली विभाग को कहा जाएगा कि निर्धारित शेड्यूल में ही विद्युत कटौती की जाए और उसी दौरान शिफ्टिंग का कार्य किया जाए।
इस अवसर पर समिति के अजीत सिंह कंग, अतुल शाह ,प्रकाश यादव ,मिथिलेश सिंह अमिताभ राय ,नरेश नारंग, अनिल सिंह ,कृष्णा सिंह ,गोपाल गुप्ता ,अभिषेक विश्वकर्माआदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Translate »