समर जायसवाल-

दुद्धी/सोनभद्र| अमवार में कनहर बांध का निर्माण करा रही कारदायी संस्था एचईएस कंपनी की दफ्तर को कल शाम अमवार पहुँची राजस्व विभाग की टीम ने उपजिलाधिकारी रमेश कुमार के निर्देश पर सील कर दिया वहीं कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया| इसके साथ ही साथ 5 हाइवा वाहन ,1 टैंकर दो डीजल पम्प को भी कुर्क कर लिया गया और इसकी सुपुर्दगी कंपनी के एकॉउंटेंट सत्यनारायण राजू को सुपुर्दगी दे दी गई

राजस्वकर्मियों ने बताया कि कंपनी के उपर 50 लाख सत्ताईस रुपये की विद्युत बकाया देय है ,विद्युत विभाग ने आरसी जारी कर राजस्व विभाग को वसूली के लिए सौप दिया है , राजस्व विभाग ने बकाया चुकाने को नोटिस जारी की थी
जब बकाया नहीं चुकाया गया तो उपजिलाधिकारी के आदेश के क्रम में कल शाम दफ्तर को कुर्क कर दिया गया| दफ्तर सील होने की कार्रवाई होते ही कंपनी के कर्मियों में अफरा तफरी मच गयी |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal