•
• सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मिश्रा की शिकायत पर हुई कार्यवाही।
Sonbhadra.:- जनपद के अनपरा-रेणुकुट परिक्षेत्र की लाईफलाईन सडक औडी हाथीनाला राष्ट्रीय राजमार्ग का अनुरक्षण कार्य काफी मसक्कत के बाद शुरु हुआ है और कार्य के शुरु होते ही अनियमितताए सामने आने लगी है। एनजीटी द्वारा आदेश दिया गया था कि औडी-हाथीनाला मार्ग की स्थिति को सुधारने हेतु इसकी पटरियो को गुणवत्तापुर्ण इंटरलाकिंग ईंट लगाकर सुदृढ किया जाये ताकि पटरियो पर उडने वाली धुल से होने वाले प्रदुषण को रोका जा सके जिसके क्रम मे औडी-हाथीनाला मार्ग के डब्ल्युबीएम/बीसी सुदृढीकरण किये जाने के उपरान्त इसकी पटरियो पर इंटरलाकिंग ईट लगाये जाने का कार्य वन विभाग के अनपरा स्थित बैरियर से प्रारम्भ किया गया था परन्तु पटरियो पर लगाई गयी इंटरलाकिंग ईंटे पटरियो पर खडे होने वाले मालवाहको के दबाव मे महज कुछ दिनो मे ही क्षतिग्रस्त होने लगी जिसकी शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मिश्रा द्वारा अधिशासी अभियन्ता, राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, मिर्जापुर से की गयी थी व बताया गया था कि लगाई जा रही इंटरलाकिंग ईट गुणवत्ताविहीन है तथा जो अभी से ही क्षतिग्रस्त होने लगी है तथा मांग की थी कि लगाई गयी इंटरलाकिंग ईंट को हटाकर उच्च गुणवत्ता व भारी वाहन दबाव सहने योग्य इंटरलाकिंग ईंट लगाकर पटरियो का सुदृढीकरण किया जाये जिसको संग्यान मे लेकर अब औडी-हाथीनाला मार्ग की पटरियो पर लगाये गये इंटरलाकिंग ईंट जो क्षतिग्रस्त हो चुकी है को हटाया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal