ग्रामीणों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा होली का दिया बधाई
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा सहित ग्रामीण अंचलों में सुबह होते ही रोड पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा ग्रामीण होलिका दहन स्थल पर जा पूजा पाठ कर एक दूसरे के गले मिल होली के बधाई दे डीजे लगा पूरे कस्बे के भृमण कर खूब रंगों की बौझार एक दूसरे पर किया इस दौरान युवा डीजे पर थिरकते नजर आए दूसरे पहल करीब 4 बजे साय से गुलाल का दौर चला एक
दूसरे के घर जा अबीर गुलाल लगा एक दूसरे के गले मिल बधाई देने का दौर देर रात तक चलती रही ग्रामीण एक दूसरे को रंग गुलाल लगा होली का दिया बधाई वही रेंज परिसर, सीएचसी परिसर के समस्त स्टाफ व अधिकारियों ने भी जमकर रंगों का त्योहार पर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे डीजे की धुन पर रंग अबीर उड़ाते हुए जमकर थिरके।इस दौरान थाना क्षेत्र के
पड़री,गड़िया,परनी,बलियरि,देवरी,किरविल,आरंगपानी,लीलासी,जामपानी,कुंडाडीह,रासपहरी,आश्रम,गोविन्दपुर सहित दर्जनों गांव में धूम धाम से होली का पर्व मनाया गया वही होली के मद्देनजर म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह मय फोर्स गांव गांव चक्रमण करते नजर आए।