समर जायसवाल-

दुद्धी / सोनभद्र| हाथीनाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाथीनाला डाइवर्सिटी पार्क के समीप आज दोपहर एक फायर ब्रिगेड के दमकल वाहन व एक ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गयी जिससे फायर ब्रिगेड वाहन पर सवार तीन आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए|आनन फानन में सभी आरक्षियों को इलाज हेतु दुद्धी लाया गया जिसमें दो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया वहीं एक घायल को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया|
सीएचसी दुद्धी पर इलाज कराने पहुँचे घायल आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि राबर्ट्सगंज फायर सर्विस में ड्यूटी करने दुद्धी आ रहे थे कि हाथीनाला रोड में ट्रक और फायर सर्विस की वैन में टक्कर हो गई |जिससे वैन पर सवार तीन आरक्षी घायल हो गए ।
घायल राजेन्द्र प्रसाद का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में चल रहा है । वही महेंद्र कुमार, संतोष नारायण सिंह, का इलाज क़स्बा स्थित प्रसाद कुँवर अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी होते ही दुद्धी सीओ राम आशीष यादव, कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह सहित एस आई दिनेश राय ,आरक्षी पन्नालाल व हृदयनारायण सीएचसी पहुँच कर दमकल कर्मियों का हाल लिया|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal