समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डूमरडीहा गांव में आज सुबह 10 बजे एक मारुति कार बैक करते समय अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई जिससे मकान के बरामदे का एक ईंटो का पिलर गाड़ी के जोरदार धक्के से टूट गया ,वह तो गनीमत था कि गाड़ी के पीछे कोई आया नहीं तो बड़ी घटना घट सकता था |
प्राप्त जानकारी के अनुसार क़स्बे के रामनगर निवासी एक युवती गाड़ी चलाना सिख रही थी और गाड़ी को रिवर्स गियर में डालकर गाड़ी बैक कर रही थी कि एक्सीलेटर ज्यादा दब गया और जिसका अंदाजा मिला नही और कार अनुज कुशवाहा निवासी डूमरडीहा के घर में जा टकराया जिससे जहाँ मकान का पिलर टूट गया वहीं कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी ,घटना को देख तमाशबीनों की भीड़ उमड़ पड़ी वहीं ग्रामीणों ने कार चलाना सिख रही प्रशिक्षु युवती को छोड़ दिया वहीं कार में सवार युवक को हर्जाना भरवाए जाने को रोक कर रखा|घंटे भर पंचायत के बाद समझौता हो गया|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal