उप जिलाधिकारी ने 1 अप्रैल से शुरू हो रहे गेहूं क्रय केंद्र का किया निरीक्षण

समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने आगामी 1 अप्रैल से शुरू होने वाले गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया| उप जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 1अप्रैल से किसानों के गेहूं खरीदी के लिए मंडी समिति परिसर में गेहूं क्रय केंद्र खोला गया है ,किसान 1 अप्रैल से ही अपने गेहूं की बिक्री गेहूं क्रय केंद्र पर कर सकते हैं इसके लिए गेहूं क्रय केंद्र खोल दिए गए हैं |यहां पर गेहूं के नए फसल की खरीदारी की जाएगी उन्होंने किसानों से कहा कि अपने खेतों की मड़ाई कर गेहूं की बिक्री गेहूं क्रय केंद्र पर करें| उप जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार शासन किसानों से गेहूं की फसल 19 रुपये 75 पैसे प्रति किलोग्राम की दर से खरीदारी की जाएगी| शासन से पैसा आ चुका है किसान अपनी गेहूं की फसल की बिक्री क्रय केंद्र पर कर सकते हैं उसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है उन्होंने किसानों से अपील की है कि जिन किसानों की गेहूं की खरीदारी में किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो इसकी सूचना उन्हें दें ताकि संबंधित गेहूं क्रय केंद्र के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके|

Translate »