(त्यौहारों में खलल डालने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस)।
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार की सायं प्रभारी निरीक्षक बीजपुर देवतानंद सिंह के नेतृत्व में मुस्लिम भाइयों के त्यौहार सवेवरात व हिन्दुओं के पर्व होलिका दहन व होली के मद्देनजर बीजपुर के संभ्रांत व्यक्तियों की एक बैठक सम्पन्न की गई। बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने उपस्थित हिन्दू व मुस्लिम भाइयों से पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। होलिका दहन व सवेवरात का त्यौहार एकही दिन 28 मार्च को पड़ने के कारण लोगों से विशेष सावधानी बरतने के लिए लोगों से आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि त्यौहार में कोई भी खलल डालने का प्रयास करेगा तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने उपस्थित व्यक्तियों से इन त्यौहारों में आने वाले अड़चनों के बावत भी विचार विमर्श भी किया। उन्होंने लोगों से पर्व को मिलजुलकर मनाने के लिए किया। इस दौरान कई अन्य विन्दुओ पर भी बातचीत किया गया। जिसके संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक ने लोगों को समस्या समाधान के लिए आस्वाशन भी दिया।
इस अवसर पर मुख्यरूप से अमित सिंह, सुरेन्द्र अग्रहरी, डॉ0 राम प्रसाद सिंह,
लक्ष्मी कसेरा, अनिल त्रिपाठी, मंसूर अली, मो सलीम, मीर हसन, संदीप गुप्ता, योगेंद्र चौबे,शिवकुमार आदि संभ्रांत नागरिक उपस्थित थे।