म्योरपुर ब्लाक परिसर में किसान मेले का आयोजन सम्पन्न
किसानों की आय बढ़ाने के लिये सरकार चला रही जन कल्याणकारी योजनाएं पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर ब्लाक परिसर में रविवार को कृषि विभाग द्वारा योगी सरकार के चार साल पूर्ण होने पर मिशन कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत किसान मेले एवं गोष्टि का आयोजन पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ खण्ड विकास अधिकारी निरकांर मिश्रा द्वारा ग्रामीणों को सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही विभिन्न योजनाओं के विस्तार से जानकारी दी तथा आवाहन किया कि अधिक से अधिक लोग इस कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को भी आगाह किया कि वे सरकारी योजनाओं को पात्र लोगो तक पहुचाने में कतई हिला हवाली न करें मुख्य अतिथि/अध्यक्ष ने किसानों से संवाद करते हुए किसान सम्मान निधि मुफ्त बीज वितरण सहित अन्य योजनाओं का लाभ पाने वालों की संख्या कम देख सवाल दागा की योजनाएं सिर्फ कागजों तक ही तो नही सिमट गई है उन्होंने कहा कि सरकार चलाने का कार्य अधिकारी और कर्मचारी करते है अगर जनता का कार्य समय एवं
पात्रत्रा के अनुसार नही होते तो दोसा रोपण सरकार पर होता है उन्होंने कहा कि कमर्चारी ग्रामीणों की समस्याये गम्भीरता से सुने तथा निवारित करे,मोदी एवं योगी प्रत्येक ब्यक्ति से नही मिल सकते है न ही उनकी समस्याओं का समाधान कर सकते है यह कार्य कर्मचारियों को ही धरातल पर करना होगा इस दौरान पशु चिकित्साधिकारी विवेक कुमार सरोज ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया की आप पशुओं का कार्ड बनवा ले कार्ड बनने के बाद पशुओं की टैंगिंग की
जाएगी सरकार द्वारा दिये जाने वाले योजना का लाभ पशुपालक को मिल सकेगा टिका रेशम विभाग से आये पंकज कुमार ने बताया कि सोनभद्र का टसर रेशम जर्मनी में धूम मचा रहा है इसकी मांग इतनी है कि आपूर्ति नही जा पा रही है किट पालन से कृषक अपनी आय बढ़ा सकते है इस मौके पर कृषि विभाग से बृजेश कुमार सिंह,मुरली मनोहर,राजेन्द्र कुशवाहा,विशेष सिंह,प्रदीप दुबे,भाजपा नेता सुजीत कुमार सिंह,पूर्व ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल,चन्द्र भूषण मिश्रा,अमरकेश सिंह,आदि मौजूद रहे।