म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर रेंज क्षेत्र के गड़िया ग्राम पंचायत स्थित कुम्भी बांध के पास यात्री सेड परिसर में रविवार को वन क्षेत्रीय अधिकारी शाहजादा स्माइलुद्दीन के नेतृत्व में जन चौपाल का आयोजन किया गया श्री स्माइलुद्दीन ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जंगलों की सुरक्षा करना हमारी और आपकी नैतिक जिम्मेदारी है
जंगलो को आग से बचाये गर्मी बढ़ रही है पत्रझड का मौसम खत्म हुआ है पत्ते जमीन पर गिरे है अगर पूरी गर्मी उन्हें बचा लिया गया तो वही पत्ते सुख कर खाद का काम करते है जो बृक्षों के लिये वरदान साबित होता है अब महुआ का सीजन आ रहा है ग्रामीण जंगलों में जा कर महुआ बीनने के लिये आग लगा देते है ग्रामीणों से अपील किया कि जंगलों में अगर आग लगा रहे है तो
उसे सावधानी पूर्वक बुझा भी दे जिससे जंगल मे आग न बढ़े उन्होंने कहा कि जिन ग्रामीण को पौध रोपण करना है वे 31 मार्च से पहले अपने खेतों में गद्दा खोद ले जिससे बरसात आने पर नई मिट्टी पढ़ने पर पौधो की तेजी से विकास होता है नि./ग्रामीण प्रधान प्रमेचन्द यादव व समाज सेवी मनीष यादव ने भी ग्रामीणों को जंगल मे महत्व समझाते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया कार्यक्रम का संचालन शेषमणि श्रीवास्तव जी ने किया इस मौके पर वन दरोगा विजेंद्र कुमार,शकील खान,वन रक्षक श्याम लाल,गोविन्द कुमार, ओमप्रकाश जायसवाल,तेजु वाचर,राकेश आदि ग्रामीण मौजूद रहे