ट्रक जल कर हुआ खाक,चालक ने भाग कर बचायी जान
म्योरपुर थाना के रनटोला जमतिहवा नाला की घटना
म्योरपुर/पंकज सिंह-9956353560

म्योरपुर थाना के मुर्द्धवा बीजपुर मार्ग के बीच जमतिहवा नाला स्थित पुलिया के नीचे रेनुकूट की ओर से म्योरपुर की ओर जा रहा सीमेंट लदा ट्रक रविवार की शाम सवा छ बजे पलट गयीं।इस दौरान चालक सुरक्षित बच निकला ,लेकिन ट्रक में भयंकर आग लग गयी और ट्रक सीमेंट सहित जल कर खाक हो गयी।रनटोला के प्रधान दिनेश जायसवाल ने पुलिस को सूचना दी ।इसके बाद प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह,एस आई मिट्ठू प्रसाद राजभर मय फोर्स मौके पर पहुच गए।आग लगने से सड़क पर कुछ समय के लिए वाहनों की लंबी लाइन लग गयी। चालक राजकुमार ने पुलिस को बताया कि वह अमेठी जिले के गौरी गंज से सीमेंट लेकर म्योरपुर आ रहा था।जमतिहवा नाले के पास ट्रक चढ़ाई पर बैक होकर पलट गई। चालक ने बताया कि वह किसी तरह निकल कर जान बचाया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal