गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरापुर में कल देर शाम हुए विवाद में अभय बिंद उम्र (39) वर्ष निवासी नाग नार हरैया सदर कोतवाली राबर्ट्सगंज के जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। ग्राम प्रधान पतिनिधी शिवेंद्र कुमार मितापुर बताया कि कल शाम लगभग 8बजे अभय मीतापुर गांव में शाम में घनश्याम के घर दवा पहुंचाने गया हुआ था।दवा पहुंचा कर वापस लौटते समय घनश्याम उनके परिवार वालों का डॉक्टर से विवाद हो गया जिसमें लाठी और डंडे से प्रहार किया गया तथा कुल्हाड़ी से वार किया गया आनन-फानन में घायल डॉक्टर को जिला अस्पताल एंबुलेंस द्वारा भेजा गया जहां उपचार के दौरान मेडिकल संचालक अभय बिंद की मौत हो गई मौके पर शाम को ही सीओ व एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और तथा कुछ लोगों को हिरासत में चोपन पुलिस ने लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal