रेणुकूट में व्यापार मंडल का चुनाव रद्द ,चुनाव के लिए एस डीएम की स्वीकृत नही मिली

रेणुकूट में कल होने वाला व्यापार मंडल का चुनाव रद्द

रेणुकूट व्यापार मंडल चुनाव की तारीख तय की गई थी और प्रचार प्रसार जोरों पर चल रहा था चुनाव के चंद घंटों पहले ही चुनाव को रद्द कर दिया गया रेणुकूट सोनभद्र में 19 तारीख को व्यापार मंडल का चुनाव होने वाला था
कई प्रत्याशियों के अरमानों पर पानी फिर गया!
ब्यापार मण्डल के चुनाव की अनिमियता पर आवाज उठा रहे ब्यापारियो ने रेणुकूट चौकी पर बवाल काटा जो घण्टो चला इस गतिविधियों को देखते हुए उपजिलाअधिकारी ने 19/3/2021को ब्यापार मण्डल चुनाव को रद्द कर दी!ब्यापारियो व प्रत्याशियों मे गरमाहट देखी जा रही है!

Translate »