नगर पंचायत अनपरा के मद से कराये जाने हेतु विभिन्न कार्यों व पेयजल आपूर्ति को लेकर अधिशासी अधिकारी ने किया निरीक्षण

सोनभद्र।नगर पंचायत अनपरा के अस्तित्व में आने के बाद अनपरा नगरवासियों में बेहतर साफ-सफाई, पेयजल व अन्य सुविधाएं उपलब्ध होने की उम्मीद जगी थी परन्तु नगर पंचायत के अस्तित्व में आने के 06 माह व्यतीत हो जाने के बाद भी नगर पंचायत नागरिक सुविधा उपलब्ध कराये जाने के मामले में शून्य पर खड़ा है वहीं दूसरी ओर साफ-सफाई के बाबत नगर पंचायत द्वारा निविदा 02 बार आंमत्रित की जा चुकी है किन्तु तकनीकी कारणों से निरस्त हो गयी है जिससे साफ-सफाई की व्यवस्था भी अधर में लटकी रह गयी। इसके अलावा अन्य कोई कार्य नगर पंचायत अनपरा स्तर पर शुरु नही हो सका है जिससे नगर पंचायत के प्रति लोगो का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आज नगर पंचायत अनपरा के अधिशासी अधिकारी भारत सिंह व अवर अभियन्ता अरविन्द सिंह ने नगर पंचायत क्षेत्र में आम लोगो द्वारा उठायी जा रही मांगो व समस्याओं को लेकर वस्तु स्थिति जानी। सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मिश्रा के नेतृत्व में अनपरा मोड़ से महावीर चौक तक लैन्को के सीएसआर मद से निर्माणाधीन आरसीसी मार्ग के दोनो तरफ डेढ-डेढ मीटर की इण्टर लाकिंग पाथ-वे बनाये जाने, कर्वड नाली के निर्माण के साथ स्ट्रीट लाइट लगवाये जाने की मांग रखी गयी। इसके अलावा अनपरा बाजार में महवीर चौक से निलियम होटल तक सड़क के मध्य दोनो तरफ प्रकाश देने वाली स्ट्रीट लाइट लगवाये जाने की मांग प्रमुखता से उठायी गयी जिस पर दोनो सड़को का अधिकारीद्वय द्वारा सर्वेक्षण किया गया तथा शीघ्रता-शीघ्र कार्य कराये जाने का आश्वासन दिया गया। इसके अलावा अनपरा नगर पंचायत क्षेत्र में परासी, अनपरा, औड़ी, डिबुलगंज व गरबन्धा में विभिन्न परियोजनाओ के सीएसआर मद व नगर पंचायत के मद से स्टेलनेस-स्टील टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति तत्काल सुनिश्चत कराये जाने के बाबत ज्ञापन भी सौंपा गया। पेयजल आपूर्ति को लेकर सौंपे गये सूची के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चत कराये जाने के बाबत अधिशासी अधिकारी द्वारा लोगो के आश्वस्त किया गया तथा शीघ्र ही गम्भीर पेयजल संकट से प्रभावित क्षेत्रों मे स्टेलनेस-स्टील टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति शुरु करने का भरोसा दिलाया। इसके अतिरिक्त नगरवासियों द्वारा साफ-सफाई व तत्तकाल शुरु कराये जाने की मांग प्रमुखता से उठायी गयी। आज अधिशासी अधिकारी के दौरे मे मुख्य रुप से विरेश्वर गुप्ता, संजीव सिंह, इम्तियाज, प्रवीण गुप्ता के साथ-साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

Translate »