छेड़खानी के आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के एक ग्राम सभा निवासी ने नाबालिक बालिका से छेड़खानी व दुराचार करने के प्रयास को लेकर गावँ के ही दो लोगो पर आरोप लगाते हुए सोमवार को बीजपुर पुलिस को तहरीर दिया था जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354,354(ख),323,504,506 तथा पास्को एक्ट की धारा 9(जी) /10 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी तलाश शुरू कर दी थी। मंगलवार की सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों अरोपी अपने घर पर है और कही भागने की फिराक में हैं। तत्काल उपनिरीक्षक शेषनाथ मिश्रा मयफोर्स मौके पर पहुंच कृष्ण विहारी पुत्र रामप्रताप व अंगद यादव पुत्र उदयचंद दोनों आरोपियों को घर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की।

Translate »