समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवांछित तत्वों की गतिविधियों की टोह लेने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने आज दोपहर झारखंड के सीमावर्ती गाँव बैरखड़ व कुदरी में कॉम्बिंग की झारखंड के सीमावर्ती इलाकों के कॉम्बिंग करते हुए जंगल मे मवेशयों को चरा रहे चरवाहों से नक्सल गतिविधियों की टोह ली वहीं बस्ती में पहुँचकर ग्रामीणों से गाँव मे अवांछित तत्वों की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली ,ग्रामीणों से कहा कि आपको यदि कोई डराता धमकाता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे जिससे समय रहते पुलिस आपकी मदद कर सके,कहा कि कोई भी अपरिचित गाँव मे चहलकदमी करते दिखे और गोपनीय ढ़ंग गाँव मे रहता दिखे तो उसके बारे में भी पुलिस को इतलाह करें| पुलिस आपके सहयोग में तत्पर है | इस दौरान विंढमगंज थाना पर प्रभारी विनोद सोनकर हमराहियों समेत एक प्लाटून पीएसी के जवान मौजूद रहें|