सोनभद्र।रॉबर्ट्सगंज तहसील के ग्राम कबरी में आयोजित पांच दिवसीय श्रीराम कथा के प्रथम दिन रावर्टसगंज से पधारी मानस माधुरी सुनीता पांडे ने ज्ञान भक्ति और योग का विस्तार से वर्णन किया
और बताया कि इसके द्वारा ही मनुष्य ईश्वर को प्राप्त कर सकता है प्रयाग से पधारे बाल व्यास श्री मुरारी जी शास्त्री ने कहा कि” बिधि हरिहर तप देखी अपारा , मन समीप आए बहू बारा !
चौपाई के माध्यम से मनु और सतरूपा के कठोर तप का विस्तार से वर्णन किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष नंद गोपाल देव ,अरविंद पांडे, प्रभाकर देव, श्रवण कुमार देव, राकेश देव ,सीताराम, पवन कुमार, प्रवीण कुमार आदि रहे।