समर जायसवाल-
महुली/ सोनभद्र| तहसील मुख्यालय से 8 किमी दूर व विंढमगंज रेंज के अंतर्गत महुली स्थित रेलवे पैचिंग प्लांट पर कनहर नदी से अवैध खनन कर अवैध बालू की आपूर्ति दे रहे ट्रैक्टर की वीडियो बना रहे युवकों को पांच की संख्या में पहुँचे बालू खनन करने वाले सिंडिकेट के गुर्गों ने चारपहिया वाहन से पहुँच कर दौड़ा कर पकड़ लिया और मोबाइल लूटते हुए ,पैचिंग प्लांट पर कार्यरत मुंशी ने 112 डायल पुलिस से फोन कर आरोप लगाते हुए दोनों युवकों को पकड़वा दिया ,दोनों युवकों पुलिस दुद्धी कोतवाली ले आयी है ,उधर अवैध खनन का विरोध करने वाले युवकों के परिजन परेशान है|
गुर्गों ने जब अपने साजिश के तहत युवकों 112 डायल पुलिस से युवकों को थाने भिजवा लिया फिर रात भर पैचिंग प्लांट पर अवैध बालू गिरवाने का खुला तांडव चला और पूरी रात में लगभग 100 ट्रैक्टर बालू की आपूर्ति अनवरत देती रही गयी और जेसीबी से उन बालू को ढ़ेर में में बदला गया|