बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
मेला करके अपने घर लौट रहा था आदमी, चैनपुर गांव का घटना।
बभनी।स्थानीय थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में मेला देख कर घर लौट रहे आदमी की कुंए में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार जगरनाथ 28 पुत्र भईयाराम निवासी चैनपुर गुरुवार को सुबह महाशिवरात्रि का मेला देखने मचधबंधवा गया था।मेला देखकर जगरनाथ शाम को घर लौट रहा था।वह घर पहुंचने ही वाला था कि अपने चाचा के कुंए में गिर गया।रात अंधेरी होने के कारण वह कुंआ नहीं देख पाया।जब उसकी पत्नी फुलमती कुंए पर पानी भरने गई तो कुंए के पास अपने पति का एक चप्पल देखकर चौंक गयी,वह कुंए में झांककर देखी लेकिन कुछ दिखाई नहीं दिया। इसके बाद वह घर वालों को बतायी,घर वाले कुंए पर आये और गांव के लोग भी इकट्ठा हो गये। लोगों ने कुंए में झग्गड डाला तो उसकी लाश निकल गई। परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल पीआरबी को दिया, सूचना मिलते ही पीआरबी और सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद यादव मयफोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गये और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया गया।सब इंस्पेक्टर राजेंद्र यादव ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।