
संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
* प्रीति यादव पत्नी जितेंद्र निवासी लोढ़ी 22 अप्रैल 2020 को गवना हुआ था
* मायके वालों ने लगाया विवाहिता पर मारने पीटने का आरोप
सोनभद्र: सदर ब्लाक राबर्ट्सगंज के लोढ़ी गांव में बुधवार को बंद कमरे में महिला का लटकता हुआ शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी होने के बाद मृतका के मायके से भी लोग मौके पर पहुंच गए। मायके वालों का आरोप है कि मृतका के पति द्वारा मारपीट कर उसकी हत्या की गई है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक सदर ब्लाक राबर्ट्सगंज के लोढ़ी गाँव में महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ शव बरामद हुआ है। पिछले साल ही प्रीति यादव की शादी लोढ़ी गांव के जितेंद्र यादव से हुई थी। मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले प्रीति के साथ अक्सर मारपीट किया करते थे। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके बेटी की हत्या की गई है। उन्होंने इसका जिम्मेदार ससुराल पक्ष को ठहराया है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal