अरुण पांडेय

महिलाओं को मीले उनका पूरा अधिकार – रुखसाना ख़ानम।
बभनी। विकसखंड में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर समाजवादी पार्टी महिलामोर्चा की प्रदेश सचिव रुखसाना ख़ानम ने महिलाओं को सम्मानित किया महिलाओं को माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया और कहा कि दो वर्षो की अपेक्षा महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और अपने-अपने रोजगार को लेकर जीविकोपार्जन में लगी हुई है दो वर्ष पूर्व ग्रामीण अंचलों में लोग अक्सर शराब पीकर आवारागर्दी करते दिखते थे और घर मे जाकर मारपीट करने लगते थे लेकिन आज दो वर्षों में ही महिलाएँ अपने छोटे-छोटे रोजगारों में लगी हुई हैं शिक्षित परिवार की लड़कियां बाहर पढ़ाई करती या नोकरी करती दिख रही हैं जिले के अंतिम छोर पर स्थित बभनी विकास खंड में लोग अंधविश्वास व आडंबरों पर ध्यान दिया करते थे समाजवादी सरकार ने उनहें पूरा मौका दिया बच्चों को क्षत्रवृत्ती लैपटोप व गरीब लड़कियों की शादी न हो पाने के कारण आर्थिक सहयोग भी दिया करती थी लेकिन इन पांच वर्षों में सब खत्म हो गया आज उनका पूरा हक नहीं मिल पा रहा है इसलिए चिंता का विषय बना हुआ है हमारे क्षेत्र से सूबे के पूर्व मुखिया अखिलेश यादव को हमने जिला पंचायत पद का उम्मीदवार पद के लिए आवेदन किया है जिससे मेरे द्वारा किए गए समाजसेवा से अपने क्षेत्र में गरीब परिवारों के काम आ सकें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal