समर जायसवाल-
दुद्धी/सोनभद्र| डीएम अभिषेक सिंह के निर्देश व उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार के मार्गदर्शन दुद्धी तहसील क्षेत्र में चलाए जा रहे ओवरलोड वाहनों के धर पकड़ के क्रम में आज मंगलवार की दोपहर खनन विभाग की टीम ने ओवरलोड बालू का परिवहन कर रहे 6 ट्रकों व बगैर प्रपत्र बालू का परिवहन कर रहे 1 ट्रक को सागोबांध ,फरिपान म्योरपुर मार्ग से विभिन्न स्थानों से पकड़ा और 6 ओवलोड ट्रकों व बिना परमिट परिवहन कर रहे ट्रक को सीज कर दिया व म्योरपुर थाने को सुपुर्दगी दे दी गयी|वहीं एक अन्य ओवरलोड बालू का परिवहन कर रहे ट्रक को हाथीनाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पकड़ा जिसे हाथीनाला थाने को सुपुर्दगी दे दी| पकड़े गए ट्रकों पर जुर्माने की राशि तय करने की कार्रवाई जिला अधिकारी के निर्देश पर की जाएगी|इस मौके पर खनन निरीक्षक बी पी सिंह और लक्ष्मी नारायण तथा संबंधित थानों की पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही| बता दे कि खनन विभाग की कार्रवाई से जहां ट्रक चालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही वहीं कुछ ओवरलोड बालू लदे ट्रक लीलासी फरिपान संपर्क मार्ग पकड़ लिए और टीम के जाने की ताक जोहते रहे और टीम के जाते ही पुनः ओवरलोड बालू का परिवहन शुरू हो गया|ग्रामीण विंध्याचल भारती,सुरेश देवकुमार,कपिल देव,राम कुमार, भगवान दास,रामप्रसाद,राजेश, राजदेव,रामचन्द्र,अरुण भारती, महेंद्र चेरो आदि ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ सीमा पर अहीरबुड़वा में बैरियर लगा कर ओवरलोड ट्रकों को वहीं रोक ली जाए और केवल अंडरलोड ट्रकों को जिला में प्रवेश दिया जाए तभी इस पर अंकुश लग सकेगा|
डाला में भी हुई 5 ट्रक सीज
दुद्धी/ सोनभद्र| खनन विभाग की टीम ने म्योरपुर से लौटते समय डाला में भी जांच के दौरान 5 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ कर सीज कर दिया |खनन निरीक्षक बीपी सिंह ने बताया कि पकड़े गए ट्रकों की सुपुर्दगी डाला चौकी को दे दी गयी है|