समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| कोविड 19 की गाइडलाइन के अनुसार सौहार्दपूर्ण ढंग से आगामी महाशिवरात्रि का पर्व मनाएं , शिवबारात के आयोजन समितियां अपने द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम के साथ प्रत्येक समिति अपने 10-10 वोलेंटियर की सूची मोबाइल नम्बर के साथ लिखकर यहां कोतवाली में जमा करा दे| विशेष तौर पर यह ध्यान रखा जाए कि आयोजन समितियों के वॉलेंटियर बैच लगाए रहे जिससे निकाली जाने वाली शिव बारात के दौरान उत्पन्न होने वाले व्यवधान के बारे जगह जगह तैनात पुलिस के जवान उन्हें सूचित कर सके| शिवरात्रि का मेला का आयोजन किया जाएगा लेकिन उसमें कोविड की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है | शिवबारात के दौरान व्यवहारतन क़स्बे में घंटे भर के लिए नो एंट्री रहेगी , उसके बाद निर्धारित गति सिमा के अनुसार वाहन क़स्बे से गुजरेंगे|इसके लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है| असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी निगाह रहेगी ,गड़बड़ करने वाले बख्से नहीं जाएंगे ,उक्त बातें स्थानीय कोतवाली परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में एसडीएम रमेश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने संयुक्त रूप से कही| बैठक में कैलाश कुंज द्वार पर शिव पार्वती विवाह के कन्या पक्ष से आयोजनकर्ता डॉ लवकुश प्रजापति ने प्रशासन से आग्रह किया कि मल्देवा कैलाश कुंज जाने वाले चारपहिया वाहनों को पंचायत भवन मल्देवा के पास स्थित मैदान में गाड़ियों को खड़ा कराया जाए केवल दो पहिया वाहन ही मंदिर तक जाए| दुद्धी मल्देवा मार्ग पर जगह जगह गिरे सोलिंग बालू आदि को सड़क से हटवाने का आग्रह किया | जिस पर सीओ श्री यादव ने नगर पंचायत के ईओ को मार्ग खाली करवाने के निर्देश दिए है| पीस कमेटी में आये नाजु अग्रहरी ने कहा कि एक शिवबारात क़स्बे के शिवाला मंदिर से निकल कर कैलाश कुंज द्वार जाएगी ,वहीं दूसरी रामनगर से निकल कर लौवा नदी जाएगी जहां शिव पार्वती की विवाह संपन्न की जाएगी|
सीओ राम आशीष यादव ने त्यौहार के रुट चार्ट को बारीकी समझा और शांति पूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की|इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी , जेविएस अध्यक्ष कमलेश अग्रहरी , बाल कृष्ण जायसवाल ,सुरेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र अग्रहरी , प्रेमनारायण सिंह उर्फ़ मोनू , गोपाल सोनी , संजू तिवारी , रामफल यादव ,राफ़े खान , फतेह मुहहमद खां , मो शाहिद ,मेराज के साथ काफी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal