
*बिजली बचाकर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प*
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के डेफ़िसिट फंडेड विद्यालयों एवं आस पास के विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के मिशन का सक्रिय भागीदार बनाने हेतु शुरू की गयी मुहिम “बत्ती बुझाओ” अमलोरी एवं निगाही के बाद डीएवी खड़िया तक पहुँच गयी है |
इस मुहिम की शुरुआत एनसीएल मुख्यालय में मुख्य प्रबन्धक(वि एवं यां) के पद पर कार्यरत श्रीमती सुचन्द्रा सिन्हा ने अपने व्यक्तिगत प्रयासों के तहत की है |
मंगलवार को डीएवी पब्लिक स्कूल खडिया में श्रीमती सिन्हा ने कोयले से विद्युत- सतत विकास की कुंजी (Coal To Power- Key to Sustainable Development) विषय पर विद्यार्थियों के बीच अपना वक्तव्य रखा |
श्रीमती सिन्हा ने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर विशेष बल देते हुए सिंगरौली परिक्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों, कोयला खनन की प्रक्रिया , ऊर्जा उत्पादन , कोयला उद्योग की चुनौतियों , ऊर्जा संरक्षण, डीकार्बोनाइजेशन,ग्लोबल वॉर्मिंग ,प्रदूषण नियंत्रण, जीव एवं पादप संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की | उन्होंने उर्जा के परंपरागत एवं गैर परंपरागत स्त्रोतों के बारे में जानकारी दी तथा सौर उर्जा के क्षेत्र में एनसीएल द्वारा किए जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया |
श्रीमती सिन्हा ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को समझाया कि प्रतिदिन अपने घरों में बिजली बचाने के अनेक तरीकों को अपनाकर जैसे एलईडी बल्ब लगाकर , लाइट व पंखे इत्यादि बंद कर कितनी कार्बन डाइ ऑक्साइड को वातावरण में उत्सर्जित होने से बचाया जा सकता है | उन्होने बच्चो को एक प्रपत्र दिया है जिसपर बच्चे एक महीने में बचाई गयी कुल बिजली (यूनिट में) का उल्लेख करेंगे और इस बचत से वातावरण में कार्बन डाइ ऑक्साइड के उत्सर्जन में आई कमी की गणना की जाएगी |
गौरतलब है कि श्रीमती सिन्हा भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफ़िशिएन्सी(बीईई) द्वारा मान्यता प्राप्त एक ऊर्जा ऑडिटर भी हैं, जो भारत में कहीं भी ऊर्जा ऑडिट करने के लिए अधिकृत है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal