अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोन संगम की प्रस्तुति

सोनभद्र।शक्ति नगर की , साहित्यिक ,सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था सोन संगम की ओर से, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, मातृशक्ति के सम्मान में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। सोमवार की शाम नगर स्थित, इंद्रप्रस्थ क्लब में, नारी सम्मान हेतु आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता, श्रीमती विद्या देवी ने किया तथा मुख्य वक्ता के रूप में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ अर्थशास्त्र की प्राध्यापिका डा श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव तथा विशिष्ट वक्ता डॉ श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी विभागाध्यक्ष आईआरपीएम, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ,, मुख्य अतिथि श्रीमती अनिता कुशवाहा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मति विजयलक्ष्मी पटेल जी रही। पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों के स्वागत के उपरांत , सोन संगम के कार्यकारी अध्यक्ष श्री उमेश चंद्र जायसवाल ने अपने स्वागत भाषण में कहां कि, आज का यह दिन हमारे लिए अत्यंत प्रसन्नता का है कि मुझे नारी शक्ति का स्वागत एवं सम्मान करने का अवसर मिला है। कार्यक्रम के आयोजन के विषय में अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ मानिक चंद पांडेय ने बताया कि, इस वर्ष का थीम, वूमेन इन लीडरशिप अचिविंग एंड इक्वल फ्यूचर इन ए कोविड-19 वर्ल्ड,,का है। कोविड-19 के कठिन समय में भी महिला शक्ति ने जिस नेतृत्व का परिचय दिया है वह अति सराहनीय है।
डॉ अपर्णा त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नारी की सर्वकालिक महत्ता रही है। सृष्टि के विकास में ना रियों की, अहम भूमिका रही है। मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर रागिनी श्रीवास्तव ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि संपूर्ण विश्व में भारतीय नारी ने प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
विजयलक्ष्मी पटेल ने बताया कि नारी, आधुनिक परिवेश में विकास की गति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है, आधुनिक परिवेश में परिस्थितियां बदल चुकी हैं। अब नारी उड़ान भर चुकी है। मुख्य अतिथि ,श्रीमती अनिता कुशवाहा ने कहा कि जहां एक और 2020 में, ईच फॉर इक्वल ,,का थीम दिया गया था । वही अब महिला के प्रतिभा को सभी लोगों ने ईमानदारी के साथ स्वीकार कर लिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती विद्या देवी ने मीराबाई के प्रसिद्ध ,,भजन श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया ,,से मंच को यह बताने का प्रयास किया कि महिला सरस्वती लक्ष्मी और दुर्गा की प्रतिमूर्ति है। अन्य महिला वक्ताओं में श्रीमती रीता सोनकर, श्रीमती अंकिता सिंह इत्यादि ने अपने सारगर्भित विचारों से सभा को रूबरू कराया।
मातृशक्ति के सम्मान में श्री विनय कुमार अवस्थी, अपर महाप्रबंधक, एनटीपीसी शक्तिनगर, माहिर मिर्जापुरी, वह र बनारसी, डॉ योगेंद्र मिश्र, श्री सो भनाथ सिंह यादव, रमाकांत पांडे के द्वारा काव्य पाठ की प्रस्तुति के द्वारा नारी सम्मान एवं उसके महत्व को प्रतिपादित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अनिल कुमार दुबे के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में श्रीमती रीता पांडे, मीना जायसवाल, भारती, शिव कुमारी, राजीव कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार पटेल, डॉक्टर छोटेलाल, डॉक्टर दिनेश कुमार, अच्छेलाल, मुकेश कुमार, उपेंद्र कुमार के साथ-साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

Translate »