
ऊर्जा विभाग में किसी भी प्रकार के निजीकरण के प्रयोग न किए जाये-अभियंता संघ शाखा अनपरा
परियोजनाओं में कार्यदक्षता एवं कार्य का वातावरण दूषित हो रहा है -अभियंता संघ शाखा अनपरा
सोनभद्र।उत्तर प्रदेश सरकार उ० प्र० रा० वि० परिषद अभियंता संघ शाखा अनपरा ने राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत के प्रथम आगमन पर ज्ञापन सौंपा।अभियंता संघ शाखा अनपरा आपके अनपरा तापीय परियोजना में प्रथम आगमन पर आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता है । साथ ही आशा करता है कि आपके ऊर्जावान एवं कुशल नेतृत्व में सम्पूर्ण उत्पादन निगम एवं समस्त ऊर्जा विभाग ऊर्जा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा तथा सभी लंबित समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण शीघ्र होगा । अभियंता संघ शाखा अनपरा निम्नलिखित बिन्दुओं कि तरफ आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता है एवं उसके शीघ्र निराकरण कि उम्मीद करता है
अभियंता संघ शाखा अनपरा ने बताया कि उत्पादन निगम में वर्ष 2008 में नियुक्त सहायक अभियन्ताओं की प्रोन्नतिए वरिष्ठता सूची में विवाद एवं मामला माननीय हाईकोर्ट में लंबित होने के कारण अभी तक नहीं हो सकी है जिसके कारण मानव संसाधन के मामले में उत्पादन निगम को काफी क्षति पहुँच रही है तथा अधिशशी अभियन्ताओं की कमी की समस्या से जूझना पद रहा है जिससे परियोजनाओं में कार्यदक्षता एवं कार्य का वातावरण दूषित हो रहा है जिससे 2008 बैच एवं बाकी के भी अभियन्ताओं में घोर निराशा का माहौल है जबकि प्रदेश के अन्य ऊर्जा निगमों में 2014 बैच के अभियंता प्रोन्नति पा चुके है । अतः आपसे अनुरोध है कि 100 से अधिक अधिशशी अभियंता के रिक्त पदों पर माननीय न्यायालय का जब तक कोई फैसला नहीं आ जाता तब तक के लिए मा० न्यायालय के आदेश के प्रतिबंधाधिन प्रोन्नति के आदेश जारी कराने की कृपा करें ।
अभियंता संघ शाखा अनपरा ने बताया कि उत्पादन निगम में कार्यरत समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के वेतन भत्तों का पुनरीक्षण विगत कई वर्षो से लंबित है जिसके संबंध में गठित समिति ने प्रबंधन को रिपोर्ट भी 3 साल से दे रखी है इसके बावजूद अभी तक सभी अधिकारीध् कर्मचारी संस्तुति लागू होने की राह देख रहे है । ऐसे समय में जबकि महंगाई काफी बढ़ चुकी हैए तथा 12 साल पहले से चल रहे भत्तों का दर आज के समय में अप्रासंगिक रह गया है । अतः महोदय से निवेदन है कि भत्तो के संबंध में गठित कमिटी कि संस्तुति को तत्काल उत्पादन निगम के कर्मियों को लाभ प्रदान किया जाय ।
अभियंता संघ शाखा अनपरा ने बताया कि वर्तमान में निगम प्रबंधन द्वारा परियोजना में कार्यरत लगभग सभी अधिशासी अभियंता से लेकर सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता तक को ताप विद्युत गृहों के पर्शियल लॉसए अक्जीलियरी खपतए तेल खपत एवं कोल खपत में सुधार की अपेक्षा से माह जनवरी 2021 तक के जारी पैरामीटर्स के आंशिक लक्ष्य को प्राप्त न करने की स्थिति में मनमाने ढंग से कार्यवाही की जाने की चेतावनी दी गयी है
जिससे निगम में कार्यरत समस्त कर्मठ अभियन्ताओं में डर का माहौल व्याप्त हो गया है । निगम प्रबंधन की मनमाने कार्यवाही कि प्रवित्ति पर रोक लगाते हुए इस आदेश को रद्द कराने की मांग करते हुये कहा कि जिससे अभियन्ताओं के अंदर डर को समाप्त किया जा सके तथा निगम एवं प्रदेश हित में एक बेहतर कार्य हेतु वातावरण तैयार किया जा सके ।
अभियंता संघ शाखा अनपरा ने बताया किपूरे देश एवं प्रदेश में देखा कि कोविड 19 जैसे आपदा के समय भी सभी सरकारी विभाग एवं उनके कर्मी पूरे तन मन के साथ जनता की सेवा करते रहे जिसमे समस्त ऊर्जा विभाग ;उत्पादन पारेषण एवं वितरणद्ध की भी महती भूमिका रही और पूरे कोविड काल में प्रेष की जनता की सेवा करते रहे जिसकी तारीफ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी कई बार कर चुके है । जबकि निजी क्षेत्र अपने दरवाजे बंद किए रहा । इससे सरकारी विभागों एवं कर्मियों की महत्ता समझ आती है । अतः महोदय से अनुरोध है कि प्रदेश ऊर्जा विभाग में किसी भी प्रकार के निजीकरण के प्रयोग न किए जाये तथा केरल एवं हिमांचल प्रदेश कि भांति उत्तर प्रदेश में भी सभी ऊर्जा निगमों का पूरवा कि भांति एकीकरण कराते हुए यू० पी० एस०इ०बी० का पुनर्गठन किया जाये जिससे प्रदेश के जनता की सेवा समुचित ढंग से की जा सके ।
अभियंता संघ शाखा अनपरा ने बताया कि एलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2021 किसी भी रूप में प्रदेश की जनता के हित में नहीं है । इससे बिजली की दरें मांगी हो जाएंगी जिसका सीधा नुकसान गरीबों एवं किसानों को उठाना पड़ेगा । अतः महोदय से अनुरोध है की ऐसे किसी भी प्रस्ताव पर जिससे जनता का नुकसान होता होए उसको तत्काल रोकने की कृपा करें ।
अभियंता संघ शाखा अनपरा ने बताया कि उत्पादन निगम में इकाइयों का वार्षिक एवं वृहद अनुरक्षण समय से नहीं हो पाता है जिससे इकाइयों को काफी क्षति पहुचती है । ससमय अनुरक्षण होते रहने से इकाइयों का परफार्मेंस अच्छा रहता है और प्रदेश को सस्ती बिजली मुहैया करती है । अतः इकाइयों के ससमय अनुरक्षण सुनिश्चित करने के लिए निगम प्रबंधन को निर्देशित करने की कृपा करें । साथ ही आपको बताते चले कि विगत लगभग 10 वर्षों से परियोजनाओं का परिचालन एवं अनुरक्षण बजट नहीं बढ़ाया गया है जबकि संविदाकारों को उनके कार्यदेशों में प्रतिवर्ष एवं मशीनों में प्रयुक्त होने वाले समग्रियों की लागत में इन सालों में काफी बढ़ोतरी होचुकी है जिससे परियोजना प्रबंधन को स्थानीय स्तर पर इकाइयों को चलना काफी मुश्किल साबित हो रहा है । समग्रियों के मद में भुगतान डेढ़ से 2 साल पीछे चल रहा है एवं कार्य मद में भी भुगतान 6 महीने से भी पीछे चल रहा है अतः श्रीमान से अनुरोध है की परियोजनाओं के मद में व्-ड बजट को प्रतिवर्ष बढ़ाये जाने एवं बजट का ससमय भुगतान सुनिश्चित कराने की कृपा करें ।
अभियंता संघ शाखा अनपरा ने बताया कि बनारस से 200 किलोमीटर सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में स्थित 30.35 साल पुराने हो चुके परियोजना में 2000 से अधिक कर्मियों एवं उनके परिवारजनो की स्वास्थ्य की देखभाल हेतु एक भी सर्जन उपलब्ध नहीं है साथ ही समुचित अन्य स्पेशलिस्ट डाक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफए टेस्टिंग मशीन तथा जरूरी दवाइयों की किल्लत है । अतः महोदय से निवेदन है कि निगम में समुचित संख्या में डाक्टर्स की भर्ती एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की कृपा करें ।
अभियंता संघ शाखा अनपरा ने बताया कि परियोजना का कार्य जोखिम भरा रहता है और निगम प्रबंधन किसी भी दुर्घटना की स्थिति में कोई भी समुचित सहायता राशि उपलब्ध नहीं करा पाता हैए जिससे परियोजना कर्मियों में हमेशा अपने परिवारजनों के भविष्य की खातिर असुरक्षा का भाव बना रहता है। अतः महोदय से निवेदन है कि उत्पादन निगम में भी छज्च्ब् और अन्य विभागों की भांति ग्रुप इंस्योरेंस की व्यवस्था लागू कराने की कृपा करें । उपरोक्त के परिपेक्ष्य में आपसे निवेदन है कि उक्त वर्णित बिन्दुओं पर सकारात्मक कार्यवाही करने कि कृपा करें जिससे निगम हित के साथ अधिकारियों का मनोबल ऊंचा रहे । साथ ही अभियंता संघ आपको विश्वास दिलाता है कि प्रदेश हित में सभी ऊर्जा विभागों के अभियंता पूरे मन से जनता कि सेवा करते रहेंगे तथा आपका सदैव सहयोग करते रहेंगे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal