नामंकन फार्म कोन ब्लाक से भरने के लिए व्यापार मंडल ने सौपा ज्ञापन

*ग्रामीणों पर अतिरिक्त व्यय व समय की होगी बचत
कोन/सोनभद्र-शासन द्वारा कोन ब्लाक गठन करने के बाद भी अभी तक कोन ब्लाक से कार्य नही होना व चुनाव भी पूर्व ब्लाक से कराए जाने की चर्चा से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ाता जा रहा है सोमवार को कोन ब्यापार मंडल के अध्यक्ष विजयशंकर जायसवाल की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल सहायक विकास अधिकारी पंचायत कांशीराम ठाकुर को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा जिसमे नवसृसजित कोन ब्लाक में कर्मचारी का न होना व ब्लाक के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति कर सिर्फ सहायक विकास अधिकारी पंचायत की नियुक्ति कर छोड़ दिया गया है कोन ब्लाक में एक कम्प्यूटर भी नही होना और तो और ग्राम पंचायत की महत्वपूर्ण चुनाव की नामंकन भी पूर्व ब्लाक चोपन से कराए जाने की रणनीति पर क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर व्यापार मंडल ने तत्काल कोन ब्लाक को शुचारु रूप से संचालन व ग्राम पंचायत का चुनाव नामंकन से लेकर अन्य कार्य कोन ब्लाक से कराए जाने की मांग की है

Translate »