शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कस्बे में चल रहे किक प्रिमियर लिग 2021 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला कुसुम्हा एंव बेलाटाड के बीच खेला गया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में टाँस कुसुम्हा की टीम ने जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला

लिया बेलाटाड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 135 रन बनाए व जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य दिया। रनों का पिछा करते हुए कुसुम्हा की टीम 12 ओवर में मात्र 128 रन ही बना कर आल आउट हो गई और बेलाटाड की टीम सात रनों से मैच को जीत लिया और प्रतियोगिता की विजेता बनी। मैच के

मैन ऑफ द मैच अजय रहे जिन्होंने 33 बाल पर 66 रन बनाए एवम् 2 विकेट भी हासिल किए थे। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार गुलफान को साईकिल दिया गया जिन्होंने प्रतियोगिता में शानदार 122 रन

एवं चार विकेट हासिल किए थे। इस मौके पर छोटू सिंह पटेल, बालेश्वर पटेल, अर्जुन सिंह पटेल, राजेश विश्वकर्मा, राजेश यादव, मनोज केशरी,श्री प्रकाश सिंह, सुरेश सिंह, नारायण सोनी, सुशील सिंह पटेल, आलोक पटवा, विमलेश पटेल,अमृत गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal