चार माह पुर्व बनी पानी टंकी बना शो पीस
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित गुरमा नगर पंचायत वार्ड 2 लंका टोला 200के लगभग आवादी के बीच एक हैण्ड जो लगा है। जो इन दिनों मौसम के बदलते स्वरूप के कारण गर्मी के पहले चरण में ही जल स्तर नीचे चले जाने से प्रदुषित जल पीने के लिए विवश हो गये है।जब की स्वच्छ जल के तहत बस्ती के लोगों की

समस्या को देखते हुए नगर पंचायत की तरफ से समर सेबुल समेत पानी की टंकी भी चार माह पुर्व बन कर तैयार हो गया है लेकिन आज तक बिजली कनेक्शन न होने के कारण शो पीस बना हुआ है।जब कि इस समस्या के सम्बन्ध में बस्ती के लोगों ने नपाध्यक्ष समेत सम्बन्धित अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।इस सम्बन्ध में चन्दन सिंह राजाराम सुरज डब्बु कलावती रेशमी बंटी प्रीती किरन अंशु आकाश अनमोल प्रियंका इत्यादि बस्ती के लोगों ने जिलाधिकारी से अविलंब स्थली निरिक्षण करा स्वच्छ जल मुहैया कराने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal