दुर्व्यवस्थाओं से घिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)पीड़ितों ने चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर किया प्रदर्शन।बभनी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी इस समय दुर्व्यवस्थाओं से भरा पड़ा है जहां मरीजों को काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ता है एक ओर स्टाफों की कमी तो दूसरी ओर संसाधनों का अभाव।जिसके कारण शनिवार को बभनी निवासी शहनाज़ पत्नी मुस्लीम खान जो अपने निजी साधन से प्रसव कराने आई और रात भर प्रसव पीड़ा से कराहती रही पीड़िता के पति ने बताया कि रात में परिसर में कोई चिकित्सक देखने नहीं आए कमरे में बैठकर ही मरीज को रेफर करने की बात कहने लगे पीड़ित महिला रातभर दर्द से कराहती रही क्षुब्ध पीड़िता के परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र की दुर्व्यस्था से तंग आकरचिकित्सालय के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर नारेबाजी व प्रर्दशन करते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए मांग भी किया।इसके अतिरिक्त सोनामती पत्नी शिवकुमार सेवड़ी टोला कंचन देवी पत्नी संजय कुमार बिछियारी ने भी चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मामले की सूचना से मुख्य चिकित्साधिकारी को भी अवगत कराया गया इसके बाद पहुंचे चिकित्सकों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर ताला खुलवाया और सुबह आठ बजे महिला का उपचार भी होने लगा। ग्रामीणों का आरोप है कि तैनात चिकित्सक प्राईवेट प्रेक्टिस भी करते हैं बताया जाता है कि बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिन स्टाफनर्सों की तैनाती की गई है वो दूसरे ब्लाकों में ड्युटी कर रही हैं और यहां स्टाफों को लेकर काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है यहां स्थाई अधीक्षक की तैनाती नहीं है बभनी के अधीक्षक डॉ.गिरधारी लाल की तैनाती सीएचसी दुद्धी में है बभनी के प्रभार पर काम कर रहे हैं जिसके कारण चिकित्सक हमेशा ग्रामीणों के सवाल के घेरे में होते हैं।इस बावत अधीक्षक डॉ.गिरिधारीलाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि हमारे यहां स्टाफों की कमी है जिसके कारण यहां आएदिन विवाद होता रहता है स्टाफनर्सों के न होने से महिला चिकित्सकों को डेलेवरी करानी पड़ती है एक ही संविदाकर्मी स्टाफनर्स है जो डेलेवरी कराती है जिसके लिए मेरे द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया गया था परंतु किसी की तैनाती नहीं हो सकी न ही संसाधन उपलब्ध हो सके जिसके कारण ग्रामीणों का उपचार सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने भी बताया हमने पत्र लिखकर स्थाई अधीक्षक की तैनाती व स्टाफनर्सों व वार्डब्वाय व संसाधनों की मांग को लेकर जिलाधिकारी पत्र लिखा गया है। प्रर्दशन के दौरान अमिर खान अरुण सिंह ईश्वर प्रसाद एहसान मो.हाफिज खुर्शीद तबीज शिव कुमार समेत अन्य मौजूद रहे। प्रदर्शन कर्ताओं ने कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम सभी आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।

Translate »