समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| मुख्य वन संरक्षक मिर्जापुर आरसी झा ने आज दुद्धी वन रेंज व बघाडू वन रेंज का दौरा किया| दौरे के दौरान सर्वप्रथम दुद्धी वन रेंज पहुँचे चीफ ने यहां स्थित नर्सरी में चल रहे कार्यों को देखा| दुद्धी नर्सरी में 1लाख पौधों को तैयार किये जाने के लिए प्लाटिक के थैलों में मिट्टी व खाद भरने का कार्य चल रहा था जिसमें लगभग 70 हजार थैले पौधों को तैयार करने की बात मातहतों ने बताई ,चीफ ने कहा कि अवशेष 30 हजार थैलों को जल्द से जल्द तैयार कर लिया जाए इसके बाद बीजों से पौधों को समय से तैयार कर लिया जाए जिससे आगामी वर्षा काल में पौधरोपण कराया जा सके| इसके बाद वे बघाडू वन रेंज कार्यालय पहुँचे जहां निर्माणाधीन दरोगा आवास को देखा उसे गुणवत्तापूर्ण ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिए , इसके बाद एक स्थान पर सॉइल वर्क कार्य को देखा उसके बाद बघाडू नर्सरी पहुँचे ,जहाँ बीज से तैयार किये जा रहे नन्हे पौधों को देखा जिसमें आँवला ,शीशम ,नीबू ,इमली ,कंजी ,सिरस ,चिलबिल ,अमरूद ,सरिफा प्रमुख रूप से रहे वहीं कटिंग से साथ तैयार किये जा रहे सागौन के पौधों को भी देखा|इस मौके पर डीएफओ एमपी सिंह , बघाडू रेंजर रूप सिंह , दुद्धी रेंजर दिवाकर दुबे ,वनरक्षक राधेश्याम ,कन्हैयालाल मौजूद रहें|