स्वावलम्बन हमारे जीवन को आर्थिक विकास से जोड़ती है-एसपी

हिण्डालको रेनूसागर स्वाबलम्बन कार्यक्रम का आयोजन

सोनभद्र।हिण्डालको रेनुसागर द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण विकास विभाग के अर्न्तगत को रेनूसागर प्रेक्षागृह में स्वावलम्बन कायक्रम का आयोजन किया गया। निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए सिलाई मशीन एवं कृषि कार्य हेतु ग्रामीणों को स्प्रेयिंग मशीन व इलेक्ट्रीकल प्रशिक्षण प्राप्त कामगारों को टूल्स किट्स व प्रमाण पत्र ,सुदूरवर्ती क्षेत्र के मेद्यावी छात्रों कों सोलर लैम्प , जरूरतमंदो को आत्मनिर्भर बनाने के हाथ ठेला एंव गरबन्धा व परासी में चलाए जा रहे कोचिंग सेन्टर के माध्यम से 75 प्रतिषत से अधिक अंक अर्जित वाले छात्र छात्राओं को पठन -पाठन सामग्री वितरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अमरेन्द्र प्रसाद सिंह पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने दीप प्रज्जंवलन करके किया। इस दौरान स्कूली बच्चियों ने स्वागत गीत गाकर उपस्थित जनों का मनमोह लिया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने स्वावलम्बन कार्यक्रम के तहत अपने उद्बोधन में कहा कि स्वावलम्बन हमारे जीवन को आर्थिक विकास से जोड़ती है। मुख्य अतिथि ने कहा हिण्डालको रेनूसागर जरूरतमंदो के सर्वागीण विकास के लिए अहम भूमिका निभा रहा हैं। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे आत्मनिर्भर बनाने जन कल्याण कार्यक्रम बहुत ही उपयोगी सि़द्ध होगा और उम्मीद है कि आगे भी ऐसे कार्य करते रहेगें।

इसके पूर्व हिण्डालको रेनूपावर के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए हिण्डालको रेनुसागर के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किए गये कार्यो पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा हमारे संस्थान द्वारा सुदूरवर्ती ग्रामीणों के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य ,कृषि , पेयजल जरूरतमंदो के लिए बकरी पालन ,मत्सय पालन के कार्य किये जा रहे है एंव महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई कढ़ाई ,ब्यूटीशियन , हैण्ड़ी क्राफ्ट का प्रशिक्षण देकर उन्हे लाभाविन्त किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अन्त में हिण्डालको रेनूसागर के एच आर हेड शैलेश विक्रम सिंह, नें धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण विकास विभाग प्रभारी अनिल झा द्वारा किया गया। इस अवसर पर हिण्डालको रेनूसागर के संचालन विभाग के योगेश प्रजापति , ई० आर हेड के .आर बाबू ,र्कनल मुन्ड़ी , हितेन्द्र झा , बी के वाजपेयी, सहित निकटवर्ती ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण विकास विभाग की टीम का सहयोग सरहनीय रहा।

Translate »