प्रेम प्रसंग के विवाद के बाद आपसी सामंजस्य से वैवाहिक बन्धन में बढ़े

ओबरा।स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस के पास एक मामला लड़की पक्ष द्वारा दिया गया था।आशीष कुमार जायसवाल पुत्र गोपाल जायसवाल निवासी ग्राम पोस्ट कचनरवा थाना कोन व पुष्पा कुमारी पुत्री स्व गोपाल प्रसाद जायसवाल निवासी मूर्धवा धौकि नाला रेनुकूट का आपस मे वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था कल मामला ओबरा थाने में पहुँचा जहा लड़की द्वारा विवाह करने का बात रखा गया परिजनों के थाने पहुचने के बाद आपस में दोनों लोगों व परिवार की सहमति से आज विवाह राधा कृष्ण व हनुमान मंदिर में विवाह सम्पन्न हुवा।दोनों लोगों ने भगवान को साक्ष्यी मानते हुये एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खायी।

Translate »