बीजपुर (रामजियावन गुप्ता )। एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में राख़ के भार का वजन करने के लिए साइलों में बनाए गए पाँच रेल ब्रिज का उद्घाटन शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक ( रिहंद ) बालाजी आयंगर नें नारियल फोड़कर एवं परंपरागत ढंग से पूजा अर्चना कर के किया | इस रेल ब्रिज का निर्माण रिहंद स्टेशन में पहली बार किया गया है | इस रेल ब्रिज के माध्यम से विभिन्न प्रकार के वैगनों में लोड किए जाने वाले सामग्री का वजन आसानी से किया जा सकेगा | इस ब्रिज का निर्माण सी एंड आई विभाग के तत्वावधान में किया गया है |
उद्घाटन अवसर के समय मुख्य रूप से एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण व स्टेशन के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal