रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र ) डीएवी पब्लिक स्कूल, रिहंद नगर में शिक्षक-अभिभावक सभा के अवसर पर हवन का आयोजन किया गया। हवन के इस कार्यक्रम में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया। शनिवार के हवन के मुख्य यजमान की भूमिका क्षेत्र के वरिष्ठ एवं प्रसिद्ध समाजसेवी श्री वी पी गुप्ता ने निभाई ।इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक राजकुमार सिंह के साथ- साथ विद्यालय की पूर्व छात्रा शिवानी गुप्ता ने भी हवन में भाग लिया। प्राचार्य राजकुमार ने अपने संबोधन में बताया कि हवन विश्व की सनातन संस्कृति का प्रतीक है ।उन्होंने कहा कि हजारों वर्षों से हमारे देश में ऋषि-मुनियों एवं तपस्वियों
के द्वारा हवन किया जाता रहा है । संसार के प्राचीनतम ग्रंथों विशेषकर चारों वेदों में हवन की विस्तृत चर्चा है। हवन के द्वारा सकारात्मक ऊर्जा का संचार और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। पाश्चात्य वैज्ञानिकों ने भी अपने शोध में पाया है कि वातावरण की शुद्धता और खतरनाक जीवाणु की समाप्ति में हवन सहायक है। डीएवी विद्यालय इस परंपरा को 136 साल से जारी रखते हुए छात्र-छात्राओं में सकारात्मक ऊर्जा के विकास के लिए समय-समय पर हवन का आयोजन करता रहा है। भजन-गायन एवं शांति पाठ से इस कार्यक्रम का समापन किया गया। इशिता सिंह, रोशनी यादव, वैष्णवी ,आयुषी ,दीपा गर्ग, नायला एरम, शिवम ,मधुकर शाही ,आयुष पांडे ,शैला , हिमांशु सिंह आदि छात्र छात्राओं ने भजन गायन एवं मंत्रोचार से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस कार्यक्रम में धर्मशिक्षिका गीता चतुर्वेदी, बीआर शर्मा ,जय सिंह, नरेश जयसवाल, डॉ डी लाल, अनंत मोहन आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।