प्रयागराज-लवकुश शर्मा 7052878263
(एनजीबीयू के माघमेला शिविर से संगम नोज तक कोविड 19 जागरूकता रैली, मास्क वितरण और गंगा सफाई कार्य किया गया)
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय, प्रयागराज के माघ मेला कैम्प अन्नपूर्णा मार्ग सेक्टर चार से संगम नोज तक कोविड-19 जागरूकता रैली, मास्क वितरण एवं संगम तट पर मॉ गंगा स्वच्छता के तहत सफाई कार्य किया गया।

इस शिविर में शिक्षा संकाय के, बी0एल0एड0, डी0एल0एड0 के प्रशिक्षुओं के साथ एन0सी0सी0 के कैडेटों ने सहभाग किया। कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो० राममोहन पाठक, प्रति कुलपति डॉ० एस०सी० तिवारी, कार्यक्रम संयोजक प्रो0 के0के0 तिवारी, डॉ0 देवेंद्र यादव, कृपा शंकर यादव, किरन सिंह, प्रदीप मिश्र, डॉ0 दीपक त्रिपाठी, संगम लाल मिश्र, रवि मिश्रा के साथ साथ शिक्षा विभाग के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal