
कोन(मुन्ना लाल जायसवाल)
महत्वाकांक्षी जनपद के परिषदीय स्कूलों में अपने नवाचारी गतिविधियों के जरिए इनोवेटिव पाठशाला बनाने, शिक्षण में शून्य निवेश नवाचार एवं कोविड लाकडाऊन में अल्टरनेटिव अकादमिक कैलेंडर का उपयोग करते हुए बेहतरीन कार्य के लिए बेसिक शिक्षा विभाग सोनभद्र एवं श्री अरविंदो सोसायटी सम्मानित ने सम्मानित किया। विभाग द्वारा चयनित इन 20 स्कूलों को रोल मॉडल बनाने के लिए श्री अरविंदो सोसायटी अपने ऑनलाइन 12 सेशन के माध्यम से निखारने का का कार्य किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने बताया कि इन शिक्षकों के प्रेरक गतिविधियां एवं क्रियाकलाप से जनपद के सभी शिक्षक लाभान्वित हो रहे हैं। श्री अरविंदो सोसायटी के ट्रेनरों को इसके लिए साधुवाद दी। श्री अरविंदो सोसायटी के एरिया हेड सुशांत महेश्वरी का कहना है कि सोनभद्र के शिक्षकों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस समय -समय पर प्रेरित करते हुए निखारने की जरूरत है।
ब्लॉक संसाधन केंद्र राबर्टसगंज पर आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले 21 शिक्षकों की सूची में घोरावल विकास खंड से कमलेश कुमार गुप्त, कौशर जहां सिद्धकी, सुनील कांत माथुर, सुनील कुमार मौर्या, प्रियंका मौर्या , शशांक कुमार चतुर्वेदी राबर्टसगंज ब्लॉक से सरिता जैसवार, परवीन बेगम चोपन ब्लॉक से मनीष पटेल, नीतू सिंह, प्रदीप बसु ,अविनाश कुमार म्योरपुर ब्लॉक से आलोक कुमार, अजय कुमार गुप्ता, शालिनी गुप्ता बभनी ब्लॉक से उमाशंकर गुप्ता, कुलदीप सिंह, शाकिर अख्तर एवं दुद्धी ब्लॉक से अविनाश गुप्ता, मनोज कुमार एवं अनुराग तिवारी शामिल हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal