सोनभद्र- राष्ट्रीय स्तर पर किसानों के चल रहे आंदोलन के समर्थन में जनपद में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जहां जगह-जगह प्रर्दशन किया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। वहीं कलेक्ट्रेट पर भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में भाकपा, माकपा और माले व जनवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने वाममोर्चा के बैनर तले कृषि कानून वापस लेने, बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी,श्रम कानून और सार्वजनिक क्षेत्रों के हो रहे निजीकरण के सवाल को लेकर कलेक्ट्रेट गेट पर
जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सरकार की नीतियों के विरोध में जोरदार नारेबाजी किया। कार्यक्रम की जानकारी के मद्देनजर सीओ सदर के नेतृत्व में भारी संख्या में पहले से तैनात पुलिस फोर्स वाममोर्चा के कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट गेट पर ही रोक रखा गया था। जहां वाममोर्चा और जनवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन और सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि विगत तीन माह से राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे किसान आंदोलन का हम पुरजोर समर्थन करते हैं और महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल महोदय से मांग करते हैं कि कृषि और किसान विरोधी तीनों काले कानूनों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। इसके साथ ही हम यह भी मांग करते हैं कि एमएसपी को लागू कराने के लिए कानून बनाया जाए। तीन साल से रोके गये गन्ने का समर्थन मूल्य तत्काल घोषित किया जाए गन्ना किसानों के चीनी मिलों पर बकाये का भुगतान मय ब्याज के कराया जाए व विद्युत अधिनियम २०२० को रद्द किया जाए। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस कीमतों को आधी, बढ़ती मंहगाई पर लगाम, युवाओं को रोजगार उपलब्ध सार्वजनिक क्षेत्रों को बेचना तत्काल बंद कराया जाए और उत्तर प्रदेश में आंदोलनों ओर आंदोलनकारियों पर दमन को रोका जाए, कुशासन और भ्रष्टाचार की स्थिति में सुधार किया जाए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इन सवालों का जल्द ही समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में देश के हर कोने में आंदोलन और तेज होगा। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर ने प्रर्दशनकारी नेताओं से मुलाकात कर महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल महोदय के नामित ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र को लिया। इस दौरान कामरेड आर के शर्मा, कामरेड नन्द लाल आर्या, कामरेड कलीम, छात्र नेत्री नजमा खातून, नौजवान सभा के दिनेश्वर वर्मा, नागेंद्र कुमार, पुरषोत्तम, प्रेम नाथ, अशोक कुमार, राजदेव, अमरनाथ सूर्य , हृदयानंद गुप्ता व शिवशंकर मिश्रा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal