दिशिता महिला मंडल रेनूसागर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से हुआ सम्पन्न

सोनभद्र। दिशिता महिला मंडल रेनूसागर ने अपना वार्षिकोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया , थीम थी ”तुझमे रब दिखता है“।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पी नागेश (सीओओ) रेनूकूट क्लस्टर, रेनूकूट महिला मंड़ल की अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी व रेनूसागर पावर के अध्यक्ष श्री के पी यादव एंव दिशिता महिला मंड़ल अध्यक्षा श्रीमती इंदू यादव के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत सचिव विभा सिंह व उपसचिव रितु हर्षवर्धन ने बुके देकर किया।कार्यक्रम का शुरूआत दिशिता महिला मंडल की सदस्यों द्वारा तुम आ गये हो स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति से किया।ततपश्चात ग्रुप डान्स किशोर कुमार के सुपर हिट गाना ”कमाता खूब हूँ“ पर श्रीमती विभा शैलेश सिंह व बबिता त्रिपाठी ने डान्स ड्रामा किया। कमेटी सदस्यों द्वारा डान्स व लॉक डाउन पर एक फनी स्किप्ट हुई। अन्त में बदलता दौर पर पुराने से नये गानों पर ग्रुप डान्स जो गो करोना गो से समाप्त हुआ। सांस्कृतिक सचिव आशा सैनी ने बहुत ही अच्छे ढंग से कार्यक्रम करवाया। संचालन गायत्री भारद्वाज ने किया।
इस अवसर पर सीएस सिंह, शैलेश विक्रम सिंह,योगेश प्रजापति, सुनीता सिंह, विभा एस. सिंह, रश्मि प्रजापती ,संगीता सिंधानिया व महिला मंड़ल की सदस्यायें मौजूद रहीं।
कार्यक्रम का समापन उपसचिव के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

Translate »