संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से अरहर की फसल हुई नष्ट।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी। थाना क्षेत्र के नधीरा गांव में रविवार की शाम को राधेश्याम द्विवेदी पुत्र जगदीश द्विवेदी के खेत में आग लग गई जिससे पांच बिघे की फसल जलकर नष्ट हो गई किसान राधेश्याम ने बताया कि बंटाई पर अरहर की खेती कराई गई थी जमीन दूर होने की वजह से हमें पता भी नहीं चल पाया और अचानक लोगों ने बताया तबतक फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। किसान ने जिलाधिकारी से छतिपूर्ति की मांग की है।

Translate »