*बिना भक्त के भक्ति नही होती,माँ शारदा आदिशक्ति सभी विध्न बाधाओ को दूर करती है-श्री देवी प्रसाद जी महाराज*
*श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिया आशीर्वाद, विशाल भंडारे का हुआ आयोजन*
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ शारदा
शक्ति पीठ धाम हंसवाहिनी नगर ओबरा में माँ मैहर धाम मध्यप्रदेश के पूर्व प्रधान पुजारी श्री श्री 108 श्री देवी प्रसाद पांडेय जी महाराज के आगमन से माता के जयकारे से समूचा नगर गुंजामय हो गया।माँ शारदा शक्तिपीठ मैहर के प्रधान पुजारी श्री श्री 108 श्री देवी प्रसाद महाराज ने कहा कि आध्यात्म ही जीवन का आधार है मनुष्य आध्यात्मिक शक्ति व प्रेम के माध्यम से ईश्वर की कृपा प्राप्त कर सकता है। आदमी बिना ईश्वर के सहारे टूट जाता है,गिर जाता है पिछड़ जाता है क्योकि बेसहारा होता है बिना भक्त के भक्ति नही होता है। जब संसार नही दिखता है तब ईश्वर दिखता है जब ईश्वर दिखता है तब संसार नही दिखता है।
भक्तगणों से माँ शारदा के चरणों में ध्यान करने की
बात कहते हुए बताया कि संसार में सभी के कल्याण के लिए कार्य करे पुण्य के भागी बने। माँ शारदा आदिशक्ति सभी विघ्न बाधाओं को दूर करती हैं।सुबह से ही शारदा मंदिर पर भक्तों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन पूजन को उमड़ पड़ी,भक्तो ने श्री देवी प्रसाद जी का दर्शन पूजन किया व आशीर्वचन लिया।जिसके साथ ही विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।बताते चले कि सोमवार की शाम मैहर से घोरावल सड़क मार्ग से से प्रधान पुजारी श्री श्री 108 श्री देवी प्रसाद जी महाराज का आगमन ओबरा में हुआ। जिसके साथ ही गुरुवाणी व भजन कार्यक्रम जारी रहा।इस दौरान सुरेश चंद्र श्रीवास्तव,उमाशंकर पांडेय,वीरेंद्र सिंह वैरागी,संतोष अग्रहरि,ताड़केश्वर केशरी,जेपी केशरी,सूर्यनारायण अग्रहरि,प्रदीप अग्रहरि,सत्यनारायण अग्रहरि,राजेश केशरी,सुभाष अग्रहरि,उमा अग्रहरि,राकेश अग्रहरि,विनय अग्रहरि,उदित अग्रहरि आदि माँ शारदा परिवार से भक्त कार्यक्रम व्यवस्था में लगे रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal