
सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद सोनभद्र में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम और जनपद के सभी थानो पर गठित टीमों द्वारा जनपद के बाजारों, कस्बों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और पार्क आदि स्थानों पर पाए गए मनचलों एवं शोहदों को दी गयी चेतावनी।
माननीय मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार द्वारा मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के सम्बन्ध मे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुक्रम में अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के आदेश के अन्तर्गत आज दिनांक 14.02.2021 को प्रभारी महिला थाना श्रीमती संतू सरोज एवं एण्टी रोमियो प्रभारी थाना रॉबर्ट्सगंज महिला उ0नि0 श्रीमती शिवानी मिश्रा तथा समस्त थानो की एन्टी रोमियो टीमों द्वारा एण्टी रोमियो कार्यवाही के अन्तर्गत जनपद के पार्क तथा मुख्य सड़को, चौराहों आदि पर चेकिंग की गयी। इस दौरान कई शोहदों को सख्त चेतावनी दी गयी तथा शोहदो द्वारा माफी मांगने पर भविष्य में पुनरावृत्ति ना करने की हिदायत देने के बाद छोड़ा गया ।
जनपद के विभिन्न कस्बों और भीड़भाड़ वाले स्थानों में भी जागरूकता अभियान चलाया गया | जिसके अंतर्गत आज प्रभारी एन्टी रोमियो स्क्वाड सोनभद्र तथा जनपद में सभी थानो पर गठित टीमों द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन में मिशन शक्ति के तहत लोगों से वार्तालाप किया गया और नारी सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा चलाये जा रहे सेवाएं जैसे 1090 वीमेन पॉवर हेल्पलाईन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाईन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा और यातायात नियमों के सम्बन्ध जानकारी देते हुए जागरुक किया गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal